#NeerajBawana #LawrenceGang #RajeshBawana
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बंबीहा और लॉरेंस गैंग के बीच गैंगवार की आहट छिड़ी हुई है। यह आहट अब देश की राजधानी दिल्ली में भी सुनाई देने लगी हैं। दोनों ही बड़ी गैंग के सिंडिकेट अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए खौफनाक साजिश रच रहे है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े राजेश बवाना गैंग के शूटर्स की गिरफ्तारी के बाद हुआ।